Social Media पर गलत पोस्ट करने पर मुकदमें के अलावा खानी पड़ सकती है जेल की हवा !!

Reported By Satyam Tiwari

Varanasi : ताजा मामला कैण्ट थाना क्षेत्र के कचहरी स्थित प्रसिद्ध मिष्ठान भंडार का है।

ज्ञात हो कि सोशल मीडिया पर प्रसिद्द मिष्ठान्न भण्डार राजश्री प्रा०लि०,के यहाँ खराब मिठाई बेची जा रही है।

इसका भ्रामक/गलत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आशुतोष उर्फ भरत भारद्वाज को कैण्ट पुलिस ने हिरासत में लेकर शुरू की आवश्यक कार्यवाही।

उक्त पोस्ट वायरल होने के बाद प्रतिष्ठान के मालिक द्वारा थाना कैण्ट पर अभियोग दर्ज कराया था।

तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 428/2023 धारा 66D IT ACT दिनाँक 20.09.2023 को पंजीकृत करते हुये कैण्ट पुलिस ने साइबर सेल तथा सर्विलांस सेल सहयोग लेते हुये वीडियो वायरल करने वाले अभियुक्त आशुतोष भारद्वाज उर्फ भरत भारद्वाज पुत्र पूरण चन्द्र निवासी सिंधौरा वाराणसी मो0नं0 9140527401 को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

पूछताछ में अभियुक्त उपरोक्त ने बताया कि मेरे पास व्हाटसएप ग्रुप सिंधौरा व्यापार मण्डल के जरिये वीडियो आया था, जिसे मेरे द्वारा फेसबुक पर पोस्ट कर दिया गया।

उक्त वायरल वीडियो सूर्यबली पटेल निवासी विद्यापीठ सिगरा वाराणसी के द्वारा भी अपने फेसबुक आई0डी0 पर पोस्ट किया गया, जिसकी तलाश की जा रही है। उक्त वायरल वीडियो प्रसिद्ध मिष्ठान्न भण्डार राजश्री प्रा०लि० वाराणसी से सम्बन्धित नही है,वायरल वीडियो दिल्ली के अन्य मिष्ठान्न भण्डार की है।

हिरासत में लिए गए अभियुक्त का विवरण

आशुतोष भारद्वाज उर्फ भरत भारद्वाज पुत्र पूरण चन्द्र निवासी सिंधौरा वाराणसी मो0नं0 9140527401

सूर्यबली पटेल निवासी विद्यापीठ सिगरा वाराणसी को पुलिस इस मामले तलाश रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *