सतीश कुमार मौर्य की रिपोर्ट
लखनऊ BBD थाने के कारखास सिपाही राहुल शुक्ला को पांच हजार घूस लेते हुए ACO की टीम ने पकड़ा
मारपीट के मुकदमें में समझौता और नाम निकालने के लिए मांगे रहा था घूस
दर्ज मुकदमा की महिला विवेचक अंजली दुबे और उसका कारखास सिपाही 30 हजार रूपए मांगे थे
10 हजार रुपए पहले लेने के बाद बचे हुए रुपए लेने पहुंचा था सिपाही
ACO की टीम विवेचक महिला दरोगा का नाम भी करेंगी शामिल
डीआईजी ACO राजीव मल्होत्रा ने बताया कि SI, सिपाही दोनों पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।