18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त लगेंगी बुस्टर/एहतियाती डोज-जिलाधिकारी

ब्यूरो भदोही की रिपोर्ट

अब 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त लगेंगी बुस्टर/एहतियाती डोज-जिलाधिकारी
विशेष अभियान चलाकर निःशुल्क लगाया जाएगा बुस्टर डोज-सीएमओ
21 जुलाई को कलेक्टेªट सभागार में निःशुल्क लगेगा बुस्टर डोज
जनपद के सभी लोगों से नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रो पर निःशुल्क बुस्टर डोज लगवाने की डीएम ने की अपील
जुलाई 19 जुलाई 2022:- जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र  के सभी लोगों को कोविड टीके का बुस्टर डोज़ मुफ्त लगाने के अभियान के दृष्टिगत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में बैठक कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में बताया कि कल 20 जुलाई को अभियान के प्रथम दिन के0एनपीजी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी पीजी कालेज भदोही, केशव प्रसाद राजकीय महिला महाविद्यालय औराई, महराज जोधराज सिंह महाविद्यालय अभोली, दयावंती पुॅज डीग्री कालेज सीतामढ़ी, घनश्याम दूबे महाविद्यालय सूरियावॉ में 18 वर्ष से अधिक युवाओं को बूस्टर डोज का टीका निःशुल्क लगवाया जायेगा। मुख्य चिकित्सधिकारी डॉ0 सतोष कुमार चक ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जनपद में 75 दिन यानि 30 सितंबर तक विशेष अभियान चलाकर सभी टीकाकरण केन्द्रों पर बुस्टर/एहतियाती डोज़ लगाई जाएगी। केंद्र सरकार ने कोविड टीके की दूसरी डोज लगने के छह माह बाद ही बुस्टर/एहतियाती डोज निःशुल्क लगाए जाने  का निर्णय लिया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतोष कुमार चक ने बताया कि 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोग जिन्हें कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन की दूसरी डोज लग चुकी है। दूसरी डोज लगे छह माह हो चुके हैं, वह एहतियाती डोज अवश्य ले लें। 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के  सभी लोगों को सोमवार 25 जुलाई से जनपद के सभी सीएचसी पीएचसी, उप स्वास्थ्य केन्द्र जिला अस्पताल, में बुस्टर डोज का निःशुल्क टीका लगाया जाएगा। उन्होने बताया 25 जुलाई से सभी टीकाकरण स्थलों पर बूस्टर डोज लगाई जाएगी जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि टीकाकरण और कोविड प्रोटोकाल पालन से ही कोरोना संक्रमण से खुद के साथ परिवार और समुदाय को सुरक्षित किया जा सकता है।
जिलाधिकारी ने बताया कि 25 जुलाई से जनपद के सभी डिग्री कालेज, आईटीआई, तहसील व ब्लाक परिसर, आटो एवं बस स्टैण्ड, रेलवे स्टैण्ड प्रत्येक सोमवार को शिव मन्दिरों में कैम्प लगाकर निःशुल्क बुस्टर डोज का टीका लगाया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी प्रतिष्ठानों, संस्थानों, कार्यालयों को निर्देशित किया कि वह सभी अपने यहॉ कार्यरत कर्मियों की शत्-प्रतिशत बुस्टर टीकाकरण लगवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बताया कि 21 जुलाई को कलेक्टेªट परिसर में बुस्टर डोज का टीकाकरण निःशुल्क लगाया जाएगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने सभी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक उसे पूर्ण करते हुए सफल बनाएं। उन्होंने बताया की बुस्टर/एहतियाती डोज़ लगवाने के लिए दूसरी डोज़ लगने का प्रमाण पत्र साथ में लाएं ताकि इस प्रमाण पत्र से पहले कौन सी वैक्सीन लगी है और कितने महीने पहले लगी है, आसानी से पता चल जाएगाद्य उन्होंने बताया कि इसके पहले 60 वर्ष के ऊपर वालों को ही निःशुल्क एहतियाती डोज लग रही थी। अब 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को निःशुल्क एहतियाती डोज दी जाएगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने सभी आशा, ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों व स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक क्षेत्रों में टीकाकरण के निर्धारित तिथि, रोस्टर के पूर्व ही गॉव वासियों को सूचित व प्रेरित करें कि अमुख दिन इस स्थल पर बुस्टर डोज का निःशुल्क  टीकाकरण लगाया जाएगा।
बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 जे0 सरोज, डॉ0 ओ0पी0 शुक्ला, डॉ0 सुरेश सिंह, डीआईओएस, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सहित सभी चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *