18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कैंप लगाकर निःशुल्क बूस्टर डोज टीकाकरण करने का डीएम ने दिया निर्देश

इंडिया लाइव न्यूज़ 24 भदोही से राजेश जायसवाल

गर्भवती व प्रसूता महिलाओं के टीके पोषण सहित अन्य सुविधाओं पर डीएम ने दिया विशेष बल

आशा एव लाभार्थियों के ससमय नियमित भुगतान को सुनिश्चित करने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना/गोल्डेन कार्ड में वृद्धि हेतु कैम्प चलाकर कार्ड बनाने का निर्देश -डीएम

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य के बहु आयामों पर जिलाधिकारी ने दिया बल

भदोही 29 जुलाई 2022ः- जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कैंप लगाकर निःशुल्क बूस्टर डोज टीकाकरण करने का निर्देश दिया। गर्भवती व प्रसूता महिलाओं के टीके पोषण सहित अन्य सुविधाओं के प्रदान करने पर विशेष बल दिया गया। आशा एव लाभार्थियों के ससमय नियमित भुगतान को सुनिश्चित करने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना/ गोल्डेन कार्ड में वृद्धि हेतु कैम्प चलाकर कार्ड बनाने पर बल दिया गया। जिलाधिकारी ने सौ शैय्या बेड हास्पिटल में दवाओं एवं स्टाप कार्मिकों की नियुक्ति पर बल दिया। जिलाधिकारी ने सभी सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 को अग्रिम मॉह के प्रगति कार्यो की प्लान रिपोर्ट बनाकर मीटिंग में रखने का निर्देश दिया। जनपद में नेशनल एम्बुलेंस सेवा 102 की कुल 20 एम्बुलेंस क्रियाशील है। 108 एम्बुलेंस चालकों के करेक्टर वेरिफिकेशन का जॉच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। एएनसी0 के अन्तर्गत आशा, गॉव की गर्भवती महिलाओं को अधिक से अधिक मोबलाईज करें। रोगी कल्याण समिति की शासी निकाय, कार्यकारी समिति, अनुश्रवण समिति की सभी सी0एच0सी0 बैठक कर विवरण दें। एचएमआइएस के विभिन्न घटकों पर विस्तार से चर्चा की गयी।
बैठक में आयुष्मान भारत, दवाओं की उपलब्धता, आर0के0एस0, नेशनल एम्बुलेंस 102, जे0एस0वाई0 एवं जे0एस0एस0के0, एफ0आर0यू0, टीकाकरण, परिवार कल्याण, आर0बी0एस0के0, राष्ट्रीय अन्धता निवारण, एन0टी0सी0पी0, एन0एल0ई0पी0, क्षय रोग, वेक्टर जनित रोग, एच0डब्लू0सी0, पी0पी0पी0, आयुष, हौसला साझेदारी क्वालिटी, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, एच0एम0आई0एस0, आर0सी0एच0, पी0एम0एम0वी0वाई एवं अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष चक, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 जेपी सिंह, डॉ0 बी0एम0सिंह, डॉ0 ओपी शुक्ला, डॉ0 जे0सी0 सरोज, , मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद, डॉ0 संजय तिवारी, डॉ0 आनन्द सिंह सहित सभी चिकित्साधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

जिला सूचना कार्यालय भदोही द्वारा प्रसारित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *