भदोही से राजेश जायसवाल की रिपोर्ट
भदोही : 1.थाना औराई क्षेत्र अंतर्गत उ0नि0 श्री भगवान द्वारा मु0नं0-72/18 धारा-147,323,506,354A,308 भा0द0वि0 व 3(1)द,ड एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित वारन्टी अभियुक्त राजपति पुत्र मंगरु निवासी सवंरपुर उचेठा थाना औराई जनपद भदोही को अभियुक्त के ग्राम सवंरपुर उचेठा से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया।
2.थाना ज्ञानपुर क्षेत्र अंतर्गत उ0नि0 श्री अविनाश प्रकाश राय द्वारा मु0नं0-1744/20 धारा-60 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित वारन्टी अभियुक्त खिलोधर पुत्र स्व0 सुक्खू निवासी अलुआ थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही को उसके घर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया।
2.थाना दुर्गागंज क्षेत्र अंतर्गत उ0नि0 विष्णुकान्त मिश्रा द्वारा सुरियावां तिराहा से 01 नफर अभियुक्त का चालान अन्तर्गत धारा 151/107/116 सी0आर0पी0सी0 मा0 न्यायालय किया गया।
दिनांक- 31.07.2022