हिन्दू युवा वाहिनी ने हिंदू नववर्ष के पूर्व संध्या पर गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में किया पत्रकार वार्ता

(रोहित सेठ संग मनीषा )

वाराणसी :- हिन्दू युवा वाहिनी की तरफ से हिंदू नववर्ष के पूर्व संध्या पर शुक्रवार को मैदागिन स्थित गुरु गोरक्षनाथ मंदिर से नवसंवत्सर स्वागत शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी व वाराणसी विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य अंबरीश सिंह भोला ने बृहस्पतिवार शाम प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कोरोना काल के कारण दो सालों से कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पा रहा था। इस बार सब कुछ सामान्य है, इसलिए इसकी तैयारियां पहले से ही शुरू हो गई हैं। विक्रम संवत् २०७९ (2079) के अवसर पर निकलने वाली इस शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर अंतिम रूपरेखा तैयार हो गई है। भव्य विशाल शोभायात्रा मैदागिन से प्रारंभ होकर बुलानाला, चौक, गोदौलिया होते हुए चितरंजन पार्क दशाश्वमेध पर संपन्न होगी। इस शोभायात्रा में चलित झांकियां, डमरू वादक, नगर की कई भजन मंडलियां व सभी समुदायों के लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अन्नपूर्णा मंदिर के महंत दिगंबर श्री शंकरपुरी जी व विशिष्ट अतिथि के रूप में महंत बालकनाथ जी, महन्त योगी रामनाथ शामिल रहेंगे।

हिंदू युवा वाहिनी के मीडिया प्रभारी अश्विनी गुप्ता ने कहा कि शोभायात्रा के दौरान महानगर इकाई, जिला इकाई, तहसील, ब्लाक के सदस्यों समेत पांच हजार की संख्या में लोग मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *