मिर्ज़ापुर से वरिष्ठ पत्रकार आत्मा प्रसाद त्रिपाठी
विकासखंड जमालपुर के मुराहु सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज मनउर हाईस्कूल मे प्रथम स्थान पाकर विद्यालय का नाम रोशन दिव्यांशी राय ग्राम वरवाॅ ने क्षेत्र का नाम रोशन किया

अपने विद्यालय में हाईस्कूल विज्ञान वर्ग में 86 परसेंट अंक पाकर मुराहु सिंह इंटर कॉलेज मनउर मे प्रथम स्थान प्राप्त की विद्यालय का नाम रोशन कि माता प्रिया सिंह पिता बृजेश कुमार राय उनके बिटिया का कहना है कि i A S बनकर देश की सेवा करेगे ।