अजीत यादव तहसील प्रभारी पड़रौना
नेबुआ नौरंगिया संसाधन केंद्र कप्तानगंज के सभागार में नवीन नामांकन लक्ष्य को लेकर एक आवश्यक समीक्षा बैठक आहूत की गई।बैठक को प्रभारी नोडल अधिकारी अजय कुमार तिवारी खंड शिक्षा अधिकारी कुशीनगर ने एoआरपीoतथा शिक्षक संकुलों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी शिक्षक शिक्षामित्र ,अनुदेशक ,प्रधानाध्यापक मिलकर नवीन नामांकन लक्ष्य को हर हाल में पूर्ण करें ।यह कार्य शासन की प्रथम प्राथमिकता में है ।सितंबर 2021 की छात्र संख्या के सापेक्ष सभी विद्यालयों को नवीन नामांकन लक्ष्य प्रदान किए गए हैं जिसके परिप्रेक्ष में सभी शिक्षक जी जान से जुट जाएं और नामांकन लक्ष्य को हर हाल में पूर्ण करें ।श्री तिवारी ने व्यापक रूप से समीक्षा करते हुए विकासखंड स्तर के एक-एक विद्यालय के शिक्षक संकुलो से सितंबर 2021 की छात्र संख्या के अनुरूप सभी विद्यालयों के लक्ष्य को जांचा तथा बेहतर कार्य करने वाले प्रधानाध्यापकों को शाबाशी दी ।साथ ही जिनका नामांकन लक्ष्य पूर्ण नहीं है उन्हें अवसर देते हुए चेतावनी देने की बात कही कि आपके पास अभी भी समय है आप सभी शिक्षक अपने लक्ष्य को पूरा करें अन्यथा की स्थिति में संबंधित लोग जिम्मेदार होंगे। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी कप्तान आशीष मिश्र , रामआश्रय दुबे, पंकज कुमार सिंह, चंद्रहास मिश्रा ,डॉक्टर जयप्रकाश मणि,हरे कृष्ण पांडेय ,पूजा मिश्रा ,ज्योति सिंह ,मनोज शुक्ला ,कमल किशोर मिश्रा ,अभय मिश्रा ,बलराम चौहान , विनोद ओझा, सुचित प्रसाद आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।।