अवैध निर्माण सील किया गया
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी द्वारा लखनऊ शहर में अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही जारी रखने के निर्देशों के तहत आज की गई कार्यवाही के विषय में विहित प्राधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि थाना-महानगर क्षेत्र के अन्तर्गत अनिल राठौर पुत्र मुस्तफा राठौर द्वारा भूखण्ड संख्या 509/351-2ए(161), पुराना हैदराबाद, लखनऊ पर स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण किये जाने पर पूर्व में उक्त अवैध निर्माण को सील किया गया था तथा तत्पश्चात् उक्त निर्माण की सील को कुछ शर्ताें के साथ खोला गया था। इन व्यक्तियों द्वारा पुनः चोरी-छिपे कार्य कराये जाने पर परिसर को पुनः क्षेत्रीय अवर अभियंता जे0एन0 दूबे के साथ प्राधिकरण व क्षेत्रीय पुलिस बल की सहायता से सील किया गया।
सतीश मौर्य की रिपोर्ट