इंडिया लाइव न्यूज़ 24 मिर्ज़ापुर आत्मा प्रसाद त्रिपाठी
मीरजापुर अहरौरा मेन कैनल समिति की बैठक शुक्रवार को अहरौरा बांध स्थित डाक बंगले पर हुई ।
बैठक में निर्णय लिया गया कि बांध से संचालित सभी नहरे स्विफ्ट वार चलाई जाएंगी और टेल तक पानी पहुंचे इस बात की जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की होगी ।
मेन कैनाल समिति की बैठक में क्षेत्र में अवर्षण की स्थिति को देखते हुए डोंगिया जलाशय से हाई चैनल के माध्यम से आने वाले पानी को किसानों के खेतों तक पहुंचाने के लिए स्विफ्ट वार नहरों को चलाने का निर्णय लिया गया ।
बैठक में पटिहटा माइनर को 30 जुलाई से 4 अगस्त तक खोला जाएगा ।
इसके बाद 4 अगस्त से 10 अगस्त तक अहरौरा मेन कैनाल का संचालन कर किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने का प्रयास होगा ।
10 अगस्त से आनंदी पुर माइनर चलेगी ।
प्रयास होगा कि इस बीच सभी किसान अपने अपने खेतों की रोपाई कर ले ।
इस बीच अगर बारिश हो गई तो नहरों का संचालन बंद कर दिया जाएगा ।
बैठक में अहरौरा मेन कैनाल समिति के पदाधिकारी एवं किसान तथा सिंचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे ।
टेल तक पानी पहुंचे यह जिम्मेदारी सिंचाई विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की होगी ।
नहरो की स्थिति यह है कि अधिकांश नहरे जर्जर स्थिति में है।नहरों की सफाई नहीं हो पाई है किसानों के खेतों तक पानी कैसे पहुंचेगा यह तो अधिकारी ही बता पाएंगे ।
वैसे बरसात का समय होने के कारण अधिकारी नहरो के संचालन पर कितना ध्यान देंगे यह आने वाला समय ही बता पाएगा ।