
ब्यूरो रिपोर्टर सीतापुर से प्रदीप पाल
सीतापुर में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के तहत अब शौचालय बनवाने के लिए लोगों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। लाभार्थी आवेदन मोबाइल, कम्प्यूटर, लैपटाॅप, कामन सर्विस सेंटर आदि के माध्यम से कहीं से भी कर सकते है।
आवेदन की जांच की जाएगी। पात्र पाए जाने पर शौचालय बनवाने के लिए 12 हजार रुपए लाभार्थी के खाते में भेजे जाएंगे। खुले में शौचमुक्त करने के लिए सरकार की ओर से वर्ष 2014 में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना का शुभारम्भ किया गया।
सवा लाख लोगों के यहां बने शौचालय
शौचालय बनवाने के लिए पात्र लाभार्थियों को सीधे उनके खाते में 12 हजार रूपये की धनराशि भेजी जाती है। अभी तक 1599 ग्राम पंचायतों में तकरीबन सवा लाख लोगों के घरों पर शौचालय बनवाया गया है। 1590 सामुदायिक शौचालय बनवाए गए हैं, जिससे खासकर महिलाएं खुले में जाकर शौच करने को विवश न हो।
लगभग सभी सामुदायिक शौचालयों का संचालन शुरू हो गया है, कुछ अवशेष है जो शीघ्र शुरु हो जाएंगे। निजी शौचालय बनवाने के लिए लोगों को ऑनलाइन करना होगा तभी लाभ मिलेगा। ऑनलाइन शौचालय आवेदन करने से लाभार्थियों को प्रधान और सचिवों के चक्कर नहीं अब लगाना पड़ेगा।
ऐसे करें आवेदन
सीतापुर में ऑनलाइन शौचालय के आवेदन के लिए लाभार्थी को एसबीएम पोर्टल या वेब लिंक पर जाना होगा। इसके बाद उसकी ओर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। फिर आवेदक को लागिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा। इसका उपयोग कर वह आवेदन कर सकेगा।
मैनुवल प्रणाली खत्म
जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि अब शौचालय बनवाने के लिए लोगों द्वारा आनलाइन आवेदन किया जाएगा और आनलाइन आवेदन करने पर ही संबंधित व्यक्ति के जांच के बाद उस लाभार्थी के घर शौचालय बनवाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब मैनुअली शौचालय का आवेदन मान्य नहीं होगा।