राजगढ़।
सुकृत मन रेंज के भवानीपुर वन चौकी अंतर्गत चौखड़ा ग्राम पंचायत के पंचशील दरी के पास संदिग्ध हाल में आग लगने से जंगल के पेड़ पौधे धू धू कर जलने लगे। मौके पर पहुंचे वन कर्मी व ग्रामीण जंगल में तेजी से फैल रही आग को बुझाने के प्रयास में लगे रहे। परंतु आग पर काबू नहीं पा सके।
सुकृत वन रेंज के रेंजर मल्लू राम ने बताया कि मंगलवार को चुनार वन रेंज के खम्हवा जमती के जंगल में आग लग गई थी। गर्मी का मौसम होने के कारण चल रही तेज गर्म हवाएं व तेज धूप से जंगलों में पेड़ों से गिरे पत्ते तथा छोटे-मोटे पेड़ व बास की कोठिया पूरी तरह सूख गए हैं। जिससे चुनार वन रेंज के खम्हवा जमती में मंगलवार को लगी आग तेजी के साथ बढ़ती हुई बेलवा पहाड़ी पार कर सुकृत वन रेंज के पंचशील दरी के पास जंगल में पहुंच गई। चुनार व सुकृत वन रेंज में लगभग पांच किलोमीटर तक आग फैल चुकी है।दोनों वन रेंज की टीम मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने का प्रयास कर रही है।आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गयी।परंतु जंगल मे रास्ता न होने से आग बुझाने में असफल रही।इन जंगलों से सटे हुए कई गांव है।जहा काफी संख्या में लोग रहकर खेती बाड़ी करते हैं।गर्मी व तेज हवा चलने से यदि जंगल मे लगी आग बेकाबू हुई तो विकराल रूप धारण कर सकती है। जिससे जंगल के आस पास खेती करने वाले किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
वरिष्ठ रिपोर्टर आत्मा प्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट