बरेली
रिपोर्टर गोपाल स्वरूप पाठक ब्यूरो चीफ बरेली
सीबीगंज । परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित बीएल एग्रो आयल्स के रिफाइनरी प्लांट में आग लग गई। आग लगने की सूचना पर फैक्ट्री हड़कंप कम गया । आनन-फानन में फैक्ट्री के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। फैक्ट्री प्रबंधन ने आग की इस घटना में करीब डेढ लाख रुपये का नुकसान
होने का अनुमान लगाया है। मीडिया कर्मियों को फैक्ट्री परिसर स्थित घटनास्थल पर घुसने पर पाबंदी लगाई ।
परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के रोड नंबर एक स्थित बीएल एग्रो ऑइल्स के रिफाइनरी यूनिट के कूलिंग प्लांट में दोपहर में करीब 12 बजे अचानक आग लग गई । बताते हैं की कूलिंग प्लांट के पास में ही वेल्डिंग का कार्य चल रहा था । संभावना व्यक्त की जा रही है कि कहीं वेल्डिंग की चिंगारी से ही कूलिंग प्लांट में आग तो नहीं पकड़ी है। आग ने कुछ ही क्षणों में विकराल रूप धारण कर लिया ।आग लगने की सूचना पर फैक्ट्री कर्मियों में हड़कंप मच गया । फैक्ट्री के अग्निशमन दल ने आनन-फानन में आग पर पानी की बौछार कर काबू पाया। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की एक गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई । फैक्ट्री प्रबंधन के प्रेम बाबू शर्मा ने बताया कि आग की इस घटना में करीब डेढ़ लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है ।किसी को कोई हानि नहीं हुई है । समय रहते आग पर काबू पा लिया गया । आग कैसे लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है ।इसके कारणों की जांच की जा रही है ।