बरेली से
रिपोर्ट गोपाल स्वरूप पाठक ब्यूरो चीफ बरेली
सीबीगंज:- क्षेत्र में लोग ऑनलाइन ठगी का लगातार शिकार होते जा रहे हैं। सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद भी ऑनलाइन ठगी पर अंकुश नहीं लग पा रहा। इसी तरह एक गांव के रहने वाले युवक से लाखों रुपए की लॉटरी निकलने के नाम पर हजारों रुपए ठग लिए। जब युवक ने दोबारा उन नंबरों पर संपर्क किया तो सभी नंबर स्विच ऑफ हो गये। युवक अपने परिजनों के साथ थाना सीबीगंज पर पहुंचा और लिखित तहरीर के माध्यम से आपबीती घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।
थाना सीबीगंज क्षेत्र के मथुरापुर निवासी रेखा पत्नी मान सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके बेटे वैभव के मोबाइल फोन पर अज्ञात नंबर से 25 लाख रुपए लॉटरी जीतने का मैसेज आया। इसके बाद पीड़ित से सिक्योरिटी मनी के तौर पर 54 हजार रुपए दिए गए खाता नंबर पर जमा करने को कहा। पीड़ित ने 54 हजार रुपए की व्यवस्था कर दिए गए खाता नंबर पर ट्रांसफर कर दिए और 25 लाख रुपए मिलने का इंतजार करने लगा। लेकिन जैसे-जैसे समय बीता तो पीड़ित ने उक्त नंबरों पर फोन लगाया तो सभी नंबर स्विच ऑफ निकले। तब उसे अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित अपने परिजनों के साथ थाना सीबीगंज पर पहुंचा और लिखित तहरीर के माध्यम से अपने साथ हुई ठगी की जानकारी लिखित तहरीर के माध्यम से पुलिस को दी। थाना पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।