सीतापुर से प्रदीप पाल की रिपोर्ट
बड़ी खबर।
लहरपुर तम्बौर मार्ग पर चौका पुल के पास एक मारुती वैन अनियंत्रित होकर नीचे गिरी दो लोगो की मौके पर ही मौत कई घायल। राहत बचाव के लिए गांव के आसपास के लोग पहुचे। सूचना के बाद एम्बुलेंस मौके पर घायल का इलाज कराने सीएचसी पहुची।