सीडीओ ने फावड़ा चलाकर अमृत सरोवर का किया उद्घाटन

आत्मा प्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट

जमालपुर

सीडीओ लक्ष्मी वीएस ने मंगलवार को जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के पैतृक ग
ओड़ी गांव में तालाब सौंदर्यीकरण के कार्य का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान कार्य का स्टीमेट न दिखा पाने पर पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई एवं एई पर विफर पड़ी।एक्शियन के मौके पर न रहने पर नाराजगी जताई।
काम की धीमी प्रगति पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुये 15 दिनों के भीतर तालाब के तली एवं किनारे का काम पूरा करने को निर्देशित किया तथा समय पर काम पूरा न होने पर एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी।
काम में मजदूर कम रहने पर मजदूर बढ़ाकर काम कराने का निर्देश दिया।बीडीओ को काम का निगरानी करने को कहा। ग्राम सचिव द्वारा मजदूर न बढ़ाने पर सूचित करने को कहा।
इससे पूर्व मुख्य विकास अधिकारी ने जयपट्टी कलां गांव में अमृत सरोवर तालाब के तहत चयनित तालाब पर ब्लाक प्रमुख मंजू सिंह के साथ नारियल फोड़कर एवं फावड़ा चलाकर कर काम का शुभारंभ किया।तालाब में पानी भरने के बारे में जानकारी ली और तालाब को पूर्व में किसी योजना के तहत चयनित होने के बारे में बीडीओ से जानकारी लिया। बीडीओ ने बताया कि वर्ष 2010 में तालाब को आदर्श तालाब के लिये चयनित किया गया था।
गांव के पंचायत भवन मे पौधरोपण कर लोगो को पौधरोपण करने को प्रेरित किया।अंत में भुइलीखास गांव स्थित निर्माणाधीन आईटीआई कांलेज का निरीक्षण किया एवं मातहतो को समय से काम पूरा कराये जाने को निर्देशित किया।
इस दौरान बीडीओ पवन कुमार सिंह एवं रविंद्र कुमार सिंह ब्लाक प्रमुख मंजू सिंह,आनंद सिंह बंटू चन्द्रभान सिंह राकेश सिंह सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *