मीरजापुर से अनुज त्रिपाठी की रिपोर्ट
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बन रहे कोविड चिकित्सालय का किया निरीक्षण।
अहरौरा/मीरजापुर : ग्रामीणों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में बन रहे कोविड चिकित्सालय के निर्माण में घटिया सामग्री के प्रयोग की लगातार मिल रही शिकायत के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बुधवार को निर्माणाधीन कोविड चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया और निर्माण इकाई के जेई को मानक के अनुसार चिकित्सालय का निर्माण कराने का निर्देश दिया ।
इस बीच ठेकेदार एवं उनके आदमी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आने की भनक मिलते ही मौके से खिसक गए ।
बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उत्तर तरफ तीस शैय्या का कोविड अस्पताल बन रहा है कोविड अस्पताल के निर्माण में ठेकेदार द्वारा मानकों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है और स्थानीय गिट्टी से निर्माण कार्य किया जा रहा है इसके साथ ही ढलाई के लिए भी स्थानीय गिट्टी का उपयोग करने के लिए लाया गया है जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा लगातार की जा रही थी लेकिन ठेकेदार के कान पर कोई जू नहीं रेंग रहा था ।
इसके साथ ही ठेकेदार निर्माण कार्य के विषय में कोई जानकारी भी नहीं दे रहा था ।
उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद बुधवार को निर्माणाधीन अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच गए और उन्होंने मौके पर घटिया सामग्री देख निर्माण इकाई को सूचित करने का आश्वासन स्थानीय लोगों को दिया ।
इसके साथ ही मौके पर मौजूद जे ई दीनानाथ यादव को निर्देश दिया कि स्टीमेट के अनुसार ही कार्य कराया जाए ।
ठेकेदार द्वारा नहीं लगाया गया है निर्माण कार्य से संबंधित कोई सूचना पट्ट
बता दें कि कोई भी सरकारी कार्य एवं निर्माण कराने से पूर्व निर्माण इकाई तथा संबंधित विभाग द्वारा निर्माण से संबंधित संपूर्ण जानकारी कितनी लागत से निर्माण कार्य हो रहा है , कार्यदाई संस्था का नाम सहित ,अधिकारियों के संपर्क नंबर एवं नाम क्या एक बोर्ड पर लिखकर कार्य स्थल पर लगाना आवश्यक होता है ।
लेकिन कोविड अस्पताल के निर्माण में ठेकेदार द्वारा इस बात की धज्जियां उड़ाई जा रही है ।और निर्देश के बाद भी किसी प्रकार का सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है ताकि स्थानीय लोग निर्माण कार्य के विषय में जान सके एवं घटिया निर्माण पर उच्चाधिकारियों को सूचित कर सके ।