सीएमओ के निर्देश के बाद भी चिकित्सक नही पहुचे अस्पताल

इंडिया लाइव न्यूज़ 24मिर्ज़ापुर आत्मा प्रसाद त्रिपाठी
राजगढ़।

जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नोटिस दिए जाने के चार दिन बाद भी, खटखरीया न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नियुक्त चिकित्सक नहीं पहुंचे। जिससे अस्पताल में लटकता रहा ताला।
खटखरीया न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नियुक्त चिकित्सक के अड़ियल व मनमाने रवैया के आगे उच्च अधिकारियों का आदेश बेअसर दिखाई दे रहा है। जिससे अस्पताल बंद होने से ग्रामीणों को इलाज के लिए दूर-दूर भटकना पड़ रहा है। जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा जिले में सभी पीएचसी व सीएचसी को संचालित किए जाने के लिए समय से चिकित्सकों को अस्पताल में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था।जिससे खटखरिया न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नियुक्त महीनों से गायब डॉक्टर अजीत केसरवानी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने नोटिस जारी कर 2 दिन के अंदर अस्पताल पर कार्यभार ग्रहण करते हुए, उसे संचालित करने का सख्त निर्देश दिया था। परंतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश के 4 दिन बाद भी ना तो अस्पताल पर चिकित्सक पहुंचे और ना ही अस्पताल का ताला खुला, जिससे यह जाहिर हो रहा है कि उक्त चिकित्सक अपने उच्च अधिकारियों के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं, और सरकारी कार्य के प्रति लापरवाही करते हुए,अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं। जिससे ग्रामीणों ने डॉक्टर पर कार्यवाही करते हुए अस्पताल को जल्द खुलवाने का जिलाधिकारी से मांग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *