साज़िश ,मछली पालन तालाब में जहरीला पदार्थ डालने के वजह से मरी पड़ी मिली सारी मछलियां

रिपोर्ट,बृजेश जायसवाल गाज़ीपुर


खबर गाजीपुर के सदर ब्लाक के अंतर्गत नगवा खुर्द उर्फ कटैला से है, जहां मछली पालन तालाब में जहरीला पदार्थ डालने के वजह से सारी मछलियां मरी पड़ी मिली, आप को बता दें कि नगवा खुर्द ऊर्फ कटैला के निवासी संतोष कुमार द्वारा ग्राम सभा कटैला में स्थित सरकारी तालाब को सदर एसडीएम द्वारा नीलामी किया गया था,

जिस नीलामी में संतोष कुमार द्वारा पोखरी को एक लाख 70 हजार में 10 वर्षों के लिए मिला है, जिसमें संतोष कुमार ने पिछले वर्षों से मछली पालन का कार्य कर रहे थे, आपको बता दें कि पिछले महीने पोखरी में लाखों रुपए का मछली डाले थे, कि अचानक 15 अप्रैल 2022 को किसी द्वारा मछली के तलाब में जहरीला पदार्थ डाला गया, जिसकी वजह से 400 ग्राम से 500 ग्राम तक मछली का वजन हो गया था,जो की सारी मछलियां मर गई, जिसमें संतोष कुमार का लाखो रुपए का नुकसान हो गया, मीडिया की टीम ने संतोष कुमार से पूछा यह घटना कैसे घटी तो मछली पालन कर्ता संतोष कुमार ने बताया कि पिछले दिनों से ही हमको विरोध कश्यप द्वारा धमकियां मिल रही थी, की इस पोखरी से एक भी मछली हम मरने नहीं देंगे, जिसकी वजह से यह घटना घटी है, जिसको लेकर संतोष कुमार ने थाना जंगीपुर में तीन लोगों के ऊपर विरोध कश्यप,मनोज कश्यप,पंचम कश्यप के ऊपर नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है, जिसके द्वारा हमको धमकियां मिल रही थी, अब तक थाना जंगीपुर ने कोई भी कार्रवाई नहीं की, अब देखना यह है, कि प्रशासन द्वारा इस मामले को कितना गंभीर लेती है, और दोषी को कब गिरफ्तार करती है।

बाईट – संतोष कुमार, पीढ़िता
बाईट – बहादुर राम, ग्राम प्रधान
बाईट – ग्रामीण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *