ब्यूरो इंडिया लाइव न्यूज़ 24 भदोही
भदोही 20 मई 2022:- जिला उद्योग अधिकारी हरेंद्र प्रताप ने बताया कि अनुसूचित जाति / जन जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को चार माह का सामूहिक प्रशिक्षण दिये जाने हेतु इच्छुक अभ्यर्थी जिनका शैक्षिक योग्यता कम से कम कक्षा 8 पास तथा अभ्यर्थी की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो , आन लाईन बेवसाइट https://diupmsme.upsdc.gov.in/ पर आवेदन कर सकता है । आवेदन पत्र दिनांक 30.06.2021 के सांयकाल 5.00 बजे तक जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र भदोही के बेवसाइट पर आन लाईन आवेदन कर सकते है जिसमें महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत एवं दिव्यांगजन को 4 प्रतिशत आरक्षण की सुविधा उपलब्ध है । विशेष जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय आकर संपर्क कर सकते।
जिला सूचना कार्यालय भदोही