इंडिया लाइव न्यूज़24 मिर्ज़ापुर वरिष्ठ रिपोर्टर आत्मा प्रसाद त्रिपाठी
पटेहरा
सर्पदंश से दो सगी बहनों की मौत गांव में पसरा मातम
लालगंज थाना क्षेत्र के जमुहरा गांव में सर्पदंश से दो सगी बहनों की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया जाता है कि रामभजन की दो पुत्री 18 वर्षीय सुमन व 11 वर्षीय मुन्नी बीती रात खाना खाकर एक ही चारपाई पर घर में सोई हुई थी कि अचानक रात लगभग 2 बजे के करीब पुत्री सुमन के चीखने की आवाज सुनकर बगल की चारपाई पर सो रही मा समाधिका देवी भी जग गयी मौके पर पहुच चारपाई पर जैसे ही प्रकास डाला तो सर्प भी बगल में ही था पति को आवाज देकर जागते हुए साप को भगा दिया आनन फानन में परिजन निजी साधन से दोनों को जड़ी बूटी दवा पिलाने हेतु पटेहरा फारम ले गये जहां तबियत में सुधार नहीं हुआ तो उपचार हेतु मंडलीय अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दोनों बालिकाओं ने दम तोड़ दिया।मृतक बालिका 6 बहन व 3 भाई में सुमन 5 वें व मुन्नी 3 नम्बर की रही।मृतक किशोरियों का शव घर पहुँचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मृतका की माँ समाधिका बार – बार अचेत हो जा रही है।घटना की सूचना पर पहुँची संतनगर पुलिस द्वारा दोनों शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया गया।