शौर्य जागरण यात्रा का समापन दस अक्टूबर को होगा।

प्रकाश आचार्य की रिपोर्ट

Varanasi News : बजरंग दल अखिल भारतीय स्तर पर शीर्य जागरण यात्रा निकाल रहा है। इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद पूर्वी उत्तर प्रदेश के काशी प्रांत के साथ चार प्रांत काशी, अवध, कानपुर गोरक्ष प्रति की यात्राएं 30 सितंबर 2023 से चलकर 10 अक्टूबर 2023 तक अपने सभी सांगठनिक जनपदों से होते हुए 10 अक्टूबर 2023 को खेल मैदान संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के प्रागण में एक विशाल जनसभा के रूप में शौर्य जागरण यात्रा सम्पन्न होगी।

बजरंग दल देव भक्ति से देश भक्ति की तरफ युवाओं को जुडने के लिए प्रेरित करता है।

काशी प्रांत की यात्रा पूज्य सता के उपस्थिति में व प्रांत संयोजक सत्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में सोनभद्र स्थित ज्वाला देवी मंदिर, शक्तिनगर, सोनभद्र वैदिक मंत्रों से आरती पूजन कर तथा संतों के आशीर्वाद प्राप्त कर यात्रा 30 सितंबर 2023 प्रातः 08 बजे से प्रस्थान करते हुए काशी प्रांत के 20 सांगठनिक जनपदों से होते हुए काशी में यात्रा का भव्य सभा शौर्य सभा के साथ सम्पन्न होगी।

तोरण द्वार एवं यात्रा के भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है।

इस यात्रा के यात्रा प्रमुख बजरंग दल के प्राण संयोजक श्री सत्य प्रताप जी, सह यात्रा प्रमुख बजरंग दल प्रात के सहसयोजक आनंद शुक्ला जी के नेतृत्व में यात्रा की तैयारी अपने अंतिम चरण में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *