मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद आगे रणनीति के लिए पार्टी अधिकारियो से कर रहे विचार विमर्श
शिवपाल सिंह यादव को मुलायम से मिली हरी झंडी,
अगले सियासी कदम पर जल्द ले सकते हैं बड़ा फैसला.
योगी से मुलाकात के बाद भतीजे से नाराज चाचा बीजेपी में किस भूमिका में रहेंगे, हो रहा मंथन.
शिवपाल यादव ने भी दिया बड़ा संकेत – सही समय पर उचित निर्णय लूंगा – शिवपाल.
शिवपाल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के सवाल पर दिया जवाब,
सही समय पर उचित निर्णय लेंगे- शिवपाल.
पार्टी के लिए जो जरूरी है वो करेंगे- शिवपाल…
शिवपाल यादव ने बैठक बुलाई है पार्टी पदाधिकारियों की, सहमति के बाद कोई निर्णय ले सकते है…