विधायक एवं एसएचओ के बीच हुई बहस बना चर्चा का विषय

तूल पकड़ रहा प्रोटोकाल उल्लंघन का मामला

अजित कुमार यादव
तहसील प्रभारी पडरौना

कुशीनगर । लोकतंत्र में माननीयो को प्रोटोकाल की बात तो की जाती है, लेकिन जब जिम्मेदार ही उसको नजरअंदाज करने लगे तो चर्चा होना लाजिमी हैं। मामला समउर कस्बे का है जहां विधायक व एसएचओ के बीच हुई बहस चर्चा का विषय बना हुआ है।
गुरुवार को समउर कस्बे में एक ऑटो एजेंसी का उद्घाटन करने क्षेत्रीय विधायक डा. असीम कुमार राय पहुंचे थे, और वही पर पटहेरवा के एसएचओ अखिलेश कुमार सिंह भी पहुचे थे, वैसे तो पुलिस का वहां पहुचना प्रोटोकाल का हिस्सा हैं। चर्चा है कि विधायक के पास ही एसएचओ भी जा बैठे, जिससे प्रोटोकाल का उल्लंघन हो रहा था। विधायक ने इसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताते हुए दूसरे जगह बैठने को कह दिया। जैसा कि वहां पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विधायक को एसएचओ प्रोटोकॉल समझाने लगे तो समर्थको को यह बात खराब लगी और बहस शुरू हो गयी। बाद में थानेदार उक्त कार्यक्रम को बीच मे ही छोड़कर थाने चले गये। यह घटनाक्रम क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, लोगो का कहना है कि पुलिस जब माननीयो का सम्मान नही कर रही हैं तो आमजन इनसे बेहतर बर्ताव की उम्मीद कैसे कर सकता है। वैसे विधायक इसे सदन में उठाने की बात कर रहे हैं तो दूसरी तरह एसएचओ भी प्रोटोकॉल से इंकार कर रहे हैं। वैसे विधायक ने मौके से ही उच्चाधिकारियों को भी मामले से अवगत करा दिया है। वैसे खबर वायरल होने के बाद यह मामला धीरे धीरे तूल पकड़ने लगा है, अब देखना है कि …….?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *