विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों के विधानभवन के मंडप में सेल्फ़ी लेने पर रोक लगाई,चीफ़ मार्शल को आदेश – नियम तोड़ने पर फ़ोन ज़ब्त किया जाये !!
Buro riportr Satish Maurya: लखनऊ
उत्तर प्रदेश
विधायकों की सेल्फ़ी पर विधानसभा अध्यक्ष ने लगाया ब्रेक ।
विधानमंडप में विधायकों की लगातार फ़ोटोसेशन से परेशान विधानसभा अध्यक्ष ने ऐलान किया सेल्फ़ी लेने और फ़ोटोसेशन करने पर विधायकों का फोन कर लिया जाएगा ज़ब्त विधानमंडप और गैलरी मीडिया के कैमरे पर भी लगा प्रतिबंध मीडिया गैलरी में भी कवरेज पर लगा प्रतिबंध हेड मार्शल को फ़ोन ज़ब्त करने के निर्देश दिए ।