वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु जनपद कुशीनगर से सांसद आदर्श ग्राम हेतु चयनित ग्राम सभा- कुसुम्हा, विकासखंड रामकोला की प्रथम बैठक

अजित कुमार यादव
तहसील प्रभारी पडरौना

कुशीनगर ।वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु जनपद कुशीनगर से सांसद आदर्श ग्राम हेतु चयनित ग्राम सभा- कुसुम्हा, विकासखंड रामकोला की प्रथम बैठक माननीय सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे की अध्यक्षता में राम जानकी मंदिर के पास आयोजित की गई। उक्त बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों तथा ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए मा0 सांसद विजय कुमार दुबे ने बताया कि विगत डेढ़ वर्ष कोरोना की वजह से यह योजना सही तरीके से संचालित नहीं हो पाई। यह एक आदर्श ।योजना है जो अन्य क्षेत्रों को भी प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि इस योजना के सफल क्रियान्वयन में अधिकारियों का सहयोग आवश्यक है। अधिकारियों के सहयोग से जिला का विकास होगा, प्रदेश का विकास होगा, प्रदेश से देश का देश से समाज का और समाज से परिवारगण आगे बढ़ेंगे। उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम योजना के संदर्भ में अधिकारी गणों को विभिन्न प्रकार के निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम सभा कुसुम्हा एक बड़ी ग्राम सभा है जिसके समग्र विकास हेतु विभिन्न विभागों को अपने-अपने दायित्वों को पूरा करना होगा। इस क्रम में मिनी स्टेडियम, मनरेगा पार्क, सरोवर निर्माण, जल संचय इत्यादि किये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा बैठक होना चाहिए, जिससे यह पता चले कि कितने लोग अभी तक लाभ से वंचित है व पात्र लोगो को लाभ दिलाया जाना चाहिए। इस क्रम में माननीय सांसद ने निर्देशित किया कि ग्राम से 05 नामों को चयनित किया जाए, जो अपनी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराएं। सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा बैठक की समय और अवधि तय किया जाए तथा युद्ध स्तर पर ग्राम के विकास के कार्य को किया जाए, क्योंकि योजना सिर्फ 1 वर्ष की है ।
उन्होंने यह भी कहा कि विकास पूरे जिले का करना है, किंतु प्राथमिकता के तौर पर इस ग्राम सभा के विकास को लिया जाना चाहिए ।
समीक्षा बैठक के संदर्भ में उन्होंने कहा कि महीने में 01 दिन तय कर लिया जाए और नियमित रूप से समीक्षा बैठक आयोजित किया जाए। इस क्रम में उन्होंने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित महिलाओं की गोद भराई एवं बच्चों के अन्नप्राशन भी कराया।
इससे पहले उक्त बैठक की शुरुआत में इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी/ जिला विकास अधिकारी आर0 एस0 गौतम ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के सिद्धांत व कार्यों से उपस्थित लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि यह योजना धनराशि से संबंधित योजना नहीं है वरन लोक अधिकार, वर्तमान शासकीय कार्यक्रमों तथा योजनाओं को आदर्श ग्राम में समाहित करने, सामाजिक एवं वैचारिक परिवर्तन को प्रोत्साहित करने, मोहल्ला समितियों का गठन कर साप्ताहिक चक्र अनुसार निर्दिष्ट उत्तरदायित्व के वहन करने की ग्राम विकास योजना है।
उन्होनें कहा कि इस योजना में गांव का विकास ग्रामवासी स्वयं करेंगे। उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम योजना के उद्देश्यों की चर्चा करते हुए बताया कि कैसे ग्रामवासी अपने विकास का पूरा खाका तैयार करेंगे। अंत्योदय योजना, लिंगभेद समाप्ति, सामाजिक न्याय, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर ग्राम विकास को उन्होनें योजना का उद्देश्य बताया।
इस क्रम में उक्त ग्राम में पहले से चल रही सरकार की योजना एवं लाभान्वित लाभार्थियों के बारे में भी उन्होंने बताया।
सभा का संचालन परियोजना निदेशक राजनाथ भगत ने किया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों से आए विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विभाग में चल रही सरकारी योजना एवं उससे लाभान्वित होने हेतु ग्राम वासियों को बताया। इस संदर्भ में उद्यान विभाग, अग्रणी बैंक प्रबंधक आर0 एस0 त्यागी, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र राय, डी0सी0 मनरेगा राकेश कुमार, डी0डी0 कृषि आशीष कुमार, वन विभाग, मुख्य पशु अधिकारी विकास साठे आदि ने ग्राम वासियों को अपने-अपने विभाग की योजनाओं के संदर्भ में जानकारियां प्रदान की।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कप्तानगंज कल्पना जायसवाल, खंड विकास अधिकारी कृष्णा चतुर्वेदी, समाज कल्याण अधिकारी विपिन पांडे, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार, जिला दिव्यांगजन अधिकारी अनुरिता, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विंध्याचल कुशवाहा, जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार, जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश व जनप्रतिनिधिगणों में संजीव राव, अजय गोविंदराव, फूलबदन कुशवाहा, आशुतोष गोविंदराव, अंकुर पांडे, बाल्मीकि पांडे, बलराम राव, मनोज सिंह, विजय तिवारी, राम अनुज मिश्रा, गुड्डू सिंह व अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *