विकास कार्यों में लापरवाही बरतने पर भड़के डीएम।

मीरजापुर से अनुज त्रिपाठी की रिपोर्ट

जमालपुर,मीरजापुर : क्षेत्र के बहुआर गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय परिसर मे निर्माणाधीन एकेडमिक ब्लाक एवं हास्टल का स्थलीय निरीक्षण बुधवार को डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने किया।
निरीक्षण के दौरान निर्मित दीवालो में खराब गुणवत्ता की ईट पायी जाने और दीवाल की चुनायी मे बालू के अनुपात मे सीमेंट की मात्रा कम पायी जाने पर कड़ी नाराजगी जताती और कार्यदायी संस्था को फटकार लगायी।कार्यदायी संस्था को मानक के हिसाब से ईट और सीमेंट का प्रयोग करने को निर्देशित किया।कार्यदायी संस्था को हिदायत देते हुए कहा कि पुन निरीक्षण के दौरान मानक मे सुधार न होने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
मौके पर काम बंद रहने पर डीएम के कारण पूछने पर बताया गया कि ज्यादातर मजदूर बकरीद एवं गुरू पूर्णिमा त्यौहार के कारण बाहर चले गये है और कुछ मजदूरो को लगाकर काम कराया जा रहा है।
काम की प्रगति धीमी रहने नाराजगी जताते हुये अधिक मजदूर लगाकर काम मे तेजी लाने को निर्देशित किया।कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता ने बताया कि निर्माणाधीन एकेडमिक ब्लाक एवं हास्टल की स्वीकृत लागत 315.77 लाख के सापेक्ष अभी तक 80 लाख रूपये का काम कराया जा चुका है और 26 प्रतिशत भौतिक प्रगति है।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में निर्माणाधीन एकेडमिक ब्लाक एवं हास्टल के निरीक्षण के बाद डीएम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया और पठन पाठन के बारे में जानकारी ली।कार्यालय कक्ष, लेखाकार कक्ष,हास्टल, किचन और अभिलेखो का निरीक्षण किया।स्टाक रजिस्टर अधूरा पाये जाने पर नाराजगी जताई।कैश बुक में भी प्रतिदिन का आय व्यय नही चढ़ाया गया था।कार्य मे घोर लापरवाही बरतने पर स्टाक रजिस्टर को अपने साथ लाते हुये लेखाकार पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य रसोईया मीना देवी एवं सहायक रसोईया सूखा देवी उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर गायब रहने पर जिलाधिकारी ने उनके विरूद्ध कार्रवाई करने को निर्देशित किया।कुल दस स्टाफ मे दो के अतिरिक्त अन्य स्टाफ उपस्थित पाया गया।
डीएम के कक्षा आठ की कक्षा मे जाकर इतिहास की पुस्तक पढ़वाने पर छात्राये नही पढ़ सकी।संध्या शब्द का पर्यायवाची मुख्यमंत्री का नाम एवं प्रदेश की राजधानी तक छात्राये नही बता पायी जिस पर डीएम ने नाराजगी जताते अध्यापिकाओ को फटकार लगाते हुये पठन-पाठन में सुधार लाने को निर्देशित किया।स्टोर रूम और एक अन्य रूम की साफ-सफाई सही नही पाया गया।किचन मे दाल चावल और रोटी व सब्जी बनाया गया था।बच्चे खाना खा चुके थे और शेष भोजन का निरीक्षण डीएम ने किया।
दाल की गुणवत्ता में सुधार लाने को निर्देशित किया। निरीक्षण के बाद डीएम के जाने पर कर्मचारियो ने राहत की सांस ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *