वादी संवाद दिवस” पर अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह द्वारा थाना नेबुआ नौरंगिया का किया दौरा

अजित कुमार यादव
तहसील प्रभारी पडरौना

कुशीनगर अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान “वादी संवाद दिवस” के क्रम में जनपद कुशीनगर के समस्त थानो पर वादी संवाद दिवस का किया गया आयोजन- अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, जोन गोरखपुर द्वारा प्रत्येक बुधवार को चलाये जा रहे “वादी संवाद दिवस” अभियान के क्रम में आज दिनांक 20.04.2022 को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में जनपद कुशीनगर के सभी थानों पर वादी संवाद दिवस का अभिनव आयोजन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह‌ द्वारा थाना नेबुआ नौरंगिया पर मुकदमा वादियों से संवाद स्थापित किया गया तथा विवेचको को अतिशीघ्र गुण-दोष के आधार पर विवेचनाओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाने पर क्षेत्र से आये हुए मुकदमा वादियों से संवाद स्थापित करते हुए विवेचकों द्वारा मुकदमा वादियों को विवेचना की प्रगति से अवगत कराया गया। “वादी संवाद दिवस” समारोह आयोजित पर थाना प्रभारी गिरजेश उपाध्याय एस‌आई राघवेन्द्र सिंह, एस‌आई दीपक सिंह, एस‌आई इंद्रभान सिंह, एस‌आई रामप्यारे, एस‌आई भरत मिश्रा, पुलिस कांस्टेबल अख्तर, आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *