इंडिया लाइव न्यूज़ 24 सीतापुर प्रदीप पाल
हरगांव में निर्माणाधीन पुल का किया निरीक्षण जल्द पूर्ण करने के लिए निर्देश

जिला लखीमपुर के एक कार्यक्रम में जाते समय उत्तर प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री जितिन प्रसाद व विधान परिषद सदस्य व यहीं के निवासी अनूप गुप्ता व गोला विधानसभा के विधायक अरविंद गिरी का उनके समर्थकों व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा हरगांव चौराहे पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर उन्होंने कहा कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं इसलिए पार्टी में कार्यकर्ताओं के सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी एक बार पुनः सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर 2024 में देश में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे व नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे इसके बाद उन्होंने सीतापुर लखीमपुर मार्ग पर मोहल्ला पिपरा के निकट रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए उक्त कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा कि इस पुल को बनने में जो अड़चनें आ रही थी उसे पूर्ण कर लिया गया है अतः जल्द ही आवागमन के लिए जनता को यह पुल उपलब्ध होगा इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरुणेश त्रिपाठी, नगर पंचायत हरगांव के पूर्व चेयरमैन हरिनाम बाबू मिश्र, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय मिश्र ,जिला मंत्री उदित बाजपेई ,सुनील मिश्रा ,भाजपा के युवा नेता अमरजीत सिंह बाटू, अशोक मिश्रा , जितेंद्र शुक्ला ,उदयवीर सिंह , राकेश सेठ , रामेंद्र शुक्ला ,पतित पावन मिश्रा, योगेंद्र मिश्र ,ज्ञानी गुरु दीप सिंह, प्रदीप मिश्रा भाजपा नेता सुधाकर मिश्रा आदि कार्यकर्ता भारी मात्रा में मौजूद रहे