लखनऊ/ यूपी: सपा नेता अरुण यादव ने की STF टीम को कुचलने की कोशिश, दो गिरफ्तार

ब्यूरो लखनऊ सतीश कुमार मौर्य की रिपोर्ट

♟️उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में टैंकरों के डीजल-पेट्रोल चोरी की सूचना पर पहुंची एसटीएफ की टीम को समाजवादी पार्टी के नेता और उसके गुर्गों ने कुचलने की कोशिश की.
♟️एसटीएफ के छापे के बाद मुख्य आरोपी सपा नेता अपने साथियों के साथ वहां से फरार हो गया है.
♟️लेकिन उसके दो साथियों को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.
♟️सपा के जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव के गांव मानखेड़ा में उसके गोदाम में तेल चोरी का बड़ा धंधा चल रहा था.
♟️बताया जा रहा हैकि अरुण यादव अपराधी किस्म का है वह बचने के लिए ही समाजवादी पार्टी का नेता बना था.
।।नरेन्द्र पंडित।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *