सतीश कुमार मौर्य की रिपोर्ट
यूपी में मेडिकल प्रोफेशनल सीटें होंगी दोगुनी.
5 सालों में एमबीबीएस की 7,000 सीटें बढ़ेंगी.
पीजी की 3000, नर्सिंग की 14500 सीटें बढ़ेंगी.
पैरामेडिकल की 3600 सीटों को बढ़ाया जाएगा.
2022-23 तक 14 नए मेडिकल से यूपी लैस होगा.
सभी जिलों में BSL2, RTPCR लैब की स्थापना होगी.
सीटी स्कैन यूनिट, डायलिसिस यूनिट खोली जाएंगी.
बेहतर चिकित्सा सुविधा को बनेगा मोबाइल ऐप.
कॉल सेंटर एंड मोबाइल ऐप तैयार किया जाएगा…