प्रकाश आचार्य की रिपोर्ट
Varanasi News : रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल का दीपावली पारिवारिक मिलन समारोह चौरसिया लॉन महमूरगंज में संपन्न हुआ। जिसमें क्लब के सदस्य अपने परिवारों के साथ उपस्थित हुए एवं म्यूजिकल संस्कृति कार्यक्रम, आतिशबाजी एवं स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त उठाया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष अविनाश मेहरोत्रा ने किया। कार्यक्रम में लकी ड्रा कराया गया जिसमें भाग्यशाली सदस्यों को उपहार प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम सलाहकार मनीष लोहिया जी थे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पूर्व मंडलाध्यक्ष उत्तम अग्रवाल एवं संजय अग्रवाल जी सपत्नी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में एंकरिंग सुगंधा वर्मा जी ने अपनी शानदार एंकरिंग एवं मधुर आवाज से संगीतमय शाम सभी सदस्यों को मंत्र मुग्ध कर दिया।


कार्यक्रम संयोजक महेश पोद्दार,दिवेश मेहता जी रहे, सचिन सूचना शशि शाह जी ने दिया।

कार्यक्रम प्रमुख रूप से अनिल गुप्ता जी, राजेंद्र मोहन शाह जी, दिनेश गर्ग, संजय गुप्ता, सुभाष पिपलानी, अजीत मेहरोत्रा पवन सिंह मनोज जाजोदिया, जीवन खन्ना, रोहित खेमका, अशोक सिंघल, अशोक अग्रवाल, अजय गौतम, मनोज निगम आदि उपस्थित थे।