आत्मा प्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट
रेलवे ओवरब्रिज के नीचे युवक का शव मिलने से सनसनी
मिर्जापुर। संवाददाता
देहात कोतवाली क्षेत्र के हर्रई नदी रानीबारी रेलवे ओवरब्रिज के नीचे एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी। करनपुर पुलिस चौकी के पास हर्रई नदी रानीबारी के पास रेलवे ओवरब्रिज के नीचे एक 22 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला। आसपास के लोगों ने शव देख स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराई, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस के अनुसार मृतक पीले रंग की टी-शर्ट व काले रंग का जींस पहने हुए हैं। इस संदर्भ में देहात कोतवाली विपिन ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक की रेलवे ओवरब्रिज से नीचे गिरने से मौत प्रतीत हो रहा है। फिलहाल शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी।