

इंडिया लाइव न्यूज़ 24 न्यूज़ ब्यूरो राजेश जायसवाल की रिपोट
आज दिनांक 23 /7 /22 को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की महिला प्रकोष्ठ की टीम जिलाध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल की की अगुवाई में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, भदोही से मुलाकात करके ज्ञापन सौंपी।

ज्ञापन में महिलाओं के चाइल्ड केयर लीव ,एबॉर्शन लीव, मातृत्व अवकाश ,मेडिकल अवकाश, वरिष्ठता सूची ,मानव संपदा पर शिक्षकों के सर्विस बुक पर अपडेशन आदि मुद्दों पर गंभीर चर्चा की गई।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी समस्याओं का समाधान यथासंभव शीघ्र ही करने का आश्वासन दिया है

चाइल्ड केयर लीव में आ रही विभिन्न विसंगतियों का निराकरण करने का आश्वासन दिया है व खंड शिक्षा अधिकारियों से वार्ता व निर्देश देने का वादा किया है।
अवकाश निरस्त होने की स्थिति में दोबारा नया हलफनामा बनाने की आवश्यकता नहीं है ऐसा निर्देश दिया गया।
मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों के सर्विस बुक पर छुट्टियों के अपडेशन के लिए सभी शिक्षकों से आवेदन पत्र संबंधित बीआरसी पर देने की बात कही गई है
प्रत्येक बीआरसी पर महिलाओं से सम्मान पूर्वक वार्ता की जाती रही है आगे भी की जाएगी उनकी विभिन्न समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए हल किया जाएगा
एबॉर्शन लीव के लिए आवश्यक नियमो में भी जो समस्याएं आ रही हैं उन समस्याओं का निराकरण यथासंभव किया जाएगा

ऑनलाइन अवकाश की सुविधा प्राप्त होने की दशा में शिक्षिकाओं को किसी भी कारण संबंधित बी आर सी पर जाने की आवश्यकता बिल्कुल नहीं है
जल्दी ही जनपद स्तरीय वरिष्ठता सूची जारी कर दी जाएगी व बाधित वेतन भी शिक्षकों का बहाल कर दिया जाएगा

इस मौके पर महिला प्रकोष्ठ जिला महामंत्री ज्योति वर्मा, संगठन मंत्री रेखा जायसवाल, जिला मंत्री अनुपमा श्रीवास्तव, मंत्री ज्ञानपुर ऋचा अग्रवाल, औराई महामंत्री नीतू पाठक अन्य उपस्थित थे|