ब्यूरो रिपोर्ट रायपुर
हेड लाइन – रायपुर (छ.ग) की राजधानी मे पुराना राजेंद्र नगर मे पानी घरों मे घुस रहा है और निकशी ना होने के करन नाली का पानी घरों मे भर रहा है आम जनता बहुत ही परेशान है

यहां के पार्षद भी देखकर आन देखा कर रहे है ये पार्षद बन्ने के बाद आम जनता की परशनि को क्यूँ नहीं समझते है और अपनी मान मानी कर ने लगते है ये वाड क्रम 47 है यहां के जो पार्षद है नीलम नीलकन्ठ जगत है

ये पार्षद आम जनता की क्या सेवा करेंगे आप ही बातये जब की पार्षद आम जनता का सेवक होता है

सूचना एवं मानवाधिकार परिषद (छ.ग) की ने उस जगह पहुच कर देखा तो मोहल्ले वाशी बहुत ही परेशान हो रहे है नाली का पानी घरों मे घुस रहा है ये सब देखते हुऐ मानवाधिकार परिषद के श्री अखिलेश तिवारी ने नगर निगम जा के अधिकारीयो से बात की और वहां के बारे में बताया और तुरंत से साफई कर्मचारी को भेजा गया और उस नाली को साफ करया गया तो घरों का पानी बहार निकला गया

श्रीमती वंदना सींग ठाकुर,श्रीमती रमा साहू,श्रीमती कल्याणी बघेल, श्रीमती लता निषाद,श्रीमती बाबित तिवारी,श्री लिलेश यादव, श्री मनमोहन लाल बघेल,श्री भागवती दुबे,श्री रिज़वन अली,श्री मयंक श्रीवास्तव,कु आकांक्षा,श्रीमती शारदा साहू,
ये सब शामिल हुऐ