राजस्थान: उदयपुर में हत्या के मामले की जांच के लिए एक SIT का गठन

वरिष्ठ पत्रकार सतीश कुमार मौर्य

उदयपुर अपडेट

राजस्थान: उदयपुर में हत्या के मामले की जांच के लिए एक SIT का गठन किया गया है जिसमें एसओजी एडीजी अशोक कुमार राठौर, एटीएस आईजी प्रफुल्ल कुमार, एक एसपी और एडिशनल एसपी को शामिल किया गया है।

राजस्थान के उदयपुर में एक व्यक्ति की हत्या होने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम को उदयपुर के लिए रवाना किया गया है

जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने उदयपुर की हत्या की घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह घटना इस्लाम और देश के कानून के खिलाफ है।

उदयपुर में टेलर की गला काटकर हत्या ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। देश की सुरक्षा एजेंसियां इसे आतंकी घटना की तरह ले रही हैं। मामले की गहराई से जांच के लिए इसमें एनआईए भी इंवॉल्व हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *