योगी सरकार में राज्य मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे का मामला हुआ शांत लेकिन 5 से ज्यादा विभागों में IAS अधिकारियों और मंत्रियों के बीच खींचतान आई सामने

इंडिया लाइव न्यूज़ 24 न्यूज़ लखनऊ सतीश कुमार मौर्य

योगी सरकार में राज्य मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे का मामला शांत हो गया. मगर 5 से ज्यादा विभागों में IAS अधिकारियों और मंत्रियों के बीच खींचतान सामने आ गई है. प्रदेश में योगी सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे हो गए हैं. पिछली सरकार से तैनाती पाए अधिकारी मंत्रियों पर भारी पड़ रहे हैं.

जल शक्ति विभाग के राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने गृह मंत्री अमित शाह को लेटर लिखा जिसमें जिक्र था, दलित होने के नाते अधिकारी मेरी सुनवाई नहीं करते हैं. दिनेश खटीक ने गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से दिल्ली में मुलाकात की. लखनऊ में सीएम योगी से मिले। फिर उनका स्टेटमेंट आया, पहले जैसा फिर से काम करता रहूंगा.

अब जिक्र स्वास्थ्य विभाग का. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अपने विभाग में हुए तबादलों पर रिपोर्ट तलब की है. बृजेश पाठक ने अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद को पत्र लिखकर कहा, ट्रांसफर नीति लागू है. कई ट्रांसफर गलत हुए हैं. मामला इतना बढ़ गया कि मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की जांच बैठा दी. फिलहाल रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी गई है. अभी तक स्वास्थ्य विभाग में कार्रवाई नहीं की गई.

भाजपा सरकार में माध्यमिक शिक्षा विभाग की स्वतंत्र प्रभार मंत्री गुलाब देवी के विभाग में आराधना शुक्ला को लेकर टकराव की स्थिति सामने आ रही है. अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला गुलाब देवी के कई अभियान में उनसे आगे नजर आईं. अब पीडब्ल्यूडी विभाग में चल रही खींचतान को भी जानिए. योगी सरकार ने पीडब्ल्यूडी विभाग में हुए ट्रांसफर के लिए OSD अनिल पांडेय समेत 5 बड़े अफसरों पर कार्रवाई की. हालांकि पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद ने दावा किया है, जो दोषी हैं, उनपर कार्रवाई हो गई है। अधिकारियों को हटा दिया गया है.

आबकारी विभाग के मंत्री नितिन अग्रवाल और अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी के बीच भी सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. केंद्र सरकार की प्रतिनियुक्ति से वापस यूपी लौटे आईएएस संजय भूसरेड्डी पूरी तरीके से आबकारी विभाग पर कंट्रोल किए हुए हैं. विभाग के मंत्री नितिन अग्रवाल के कई आदेशों को संजय भूसरेड्डी पलट देते हैं. आबकारी विभाग के सूत्र बताते हैं मंत्री के कई मामलों को लेकर संजय भूसरेड्डी सवाल उठा चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *