यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के अंग्रेजी परीक्षा के पेपर के लीक होने का मामला –
बलिया पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार.
थाना कोतवाली नगर व थाना सिकंदरपुर पर दर्ज किए गए मुकदमे.
डीएम बलिया व एसपी बलिया ने अलग-अलग टीमें गठित की थी.
तथ्यों के संकलन कर 17 आरोपियों पर कार्रवाई की गई है.
थाना कोतवाली पर नगर मजिस्ट्रेट बलिया प्रदीप कुमार की तहरीर के आधार पर मुकदमा संख्या 156/ 22 धारा 420 दर्ज किया गया.
उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 धारा 66 आईटी एक्ट के तहत भी मुकदमा कर नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया गया.
थाना नगर।पर भी मुकदमा संख्या 69 / 22 धारा 420 468 471 व 66 आईटी एक्ट सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 पंजीकृत कर कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
थाना सिकंदरपुर पर मुकदमा संख्या 79/22 धारा 420 468 471 120 बी व 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार आरोपियों से लगातार पूछताछ जारी है.
पूछताछ के आधार पर कई अन्य संदिग्धों की भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं…
वरिष्ठ पत्रकार सतीश मौर्य