लखीमपुर से तीरथ कश्यप की रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी थाना नीमगांव के अंतर्गत बेहजम चौराहे का मामला बिना हेलमेट के तीन सवारियां बैठकर जब पुलिसकर्मी ही चलेंगे तो साधारण आदमी को ऐसे नियम क्यों समझाएं जाते हैं । यही कोई अगर साधारण आदमी इस हालत में मिल जाए तो तुरंत गाड़ी को रोककर उसका चालान कर देंगे खुद पुलिसकर्मी जब ऐसी गलती करेंगे तो इनका चालान कौन करेगा जो कानून के द्वारा बनाए गए नियम को कानून ही पालन नहीं करेगा तो दूसरों के ऊपर क्यों थोपा जाता है।