मिर्ज़ापुर से आत्मा प्रसाद त्रिपाठीकी रिपोट
राजगढ़।
मड़िहान थाना क्षेत्र के रैकरी गांव में सियार के हमले से दो किशोरिया घायल हो गई। जिनका राजगढ़ स्थित एक निजी चिकित्सालय में इलाज कराया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि रैकरी गांव पहाड़ी क्षेत्र होने के साथ ही जंगलों से सटा हुआ है।इन दिनों जंगलों ने पानी व भोजन समाप्त हो चुका है। जिससे शाम होते ही भोजन के तलाश में झुंड बनाकर सियार निकले हैं तथा लोगो को अकेला देख उन पर हमलावर हो जाते हैं।सियारों के आतंक से बचने के लिए लोग शाम होते ही अपने घरों के दरवाजे बंद कर लेते हैं।
बताया जाता है कि इसी गांव की कोमल गुप्ता बुद्धवार की शाम को अपने परिवार के साथ खेत पर गेहूं काट रही थी।कि पीछे से आया सियारो का झुंड कोमल पर हमला कर दिया।बचाने के लिए पहुची 15 वर्षीय कविता पर भी सियार टूट पड़े। सियार के हमले से घायल दोनों किशोरियों का राजगढ़ स्थित एक निजी चिकित्सालय में इलाज कराया गया।