लखनऊ से बड़ी खबर–
CM ऑफिस में मेरठ की महिला ने किया फोन,सीएम ने महिला की समस्या का लिया संज्ञान,महिला ने हिन्दी प्रवक्ता की परीक्षा उत्तीर्ण की थी,महिला को मेरठ का कॉलेज आवंटित किया गया था ,नियुक्ति पत्र के बाद भी नहीं हो रही थी ज्वॉइनिंग।महिलाओं के लिए योगी सरकार संवेदनशील,फोन कॉल पर महिला की समस्या का समाधान,महिला को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के आदेश,मेरठ के अफसरों को समस्या के निष्तारण के आदेश।
वरिष्ठ पत्रकार सतीश मौर्य