भदोही ब्यूरो
काशी नरेश डिग्री कॉलेज में संचालित होगी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से छात्रों के सपनों को लगेंगे पंख-डीएम
भदोही – मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अन्तर्गत निशुल्क कोचिंग संचालन हेतु जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने आज काशी नरेश स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर के बांटनी विभाग के कक्ष में मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने अभ्युदय योजना में पशिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को अपनी जीवन एवं सर्घषों के बारे में बताया और कहा कि सिविल सेवा की तैयारी करने से पहले अपने मन में एक उद्देश्य बनाना पड़ेगा की हम सिविल सेवा में नौकरी करेगें। उन्होने कहा कि कठोर मेहनत एवं पेसेंस की जरूरत पड़ती है। इस योजना का उद्देश्य ऐसे सभी छात्रों को सहायता प्रदान करना है जो इन परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं लेकिन अपनी वित्तीय स्थिति के कारण ऐसा करने में असमर्थ हैं। योजना के तहत, छात्र ऑफलाइन कक्षाओं में भाग ले सकेंगे और ऑनलाइन अध्ययन सामग्री भी प्राप्त कर सकेंगे। कोचिंग में उम्मीदवारों के लिए वरिष्ठ आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारियों द्वारा सीधे परामर्श का प्रावधान भी शामिल होगा। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) जैसी परीक्षाओं के मामले में, यूपी में सैनिक स्कूलों के प्राचार्यों द्वारा गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रतिष्ठितIIT में प्रवेश के लिए NEET और संयुक्त प्रवेश परीक्षा ¼JEE½ के लिए अलग-अलग कक्षाएं भी होंगी। विभिन्न परीक्षाओं के संपूर्ण पाठ्यक्रम को कवर करने वाले सभी व्याख्यान और संपूर्ण अध्ययन सामग्री ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएगी। बेहतर मार्गदर्शन के लिए, राज्य सरकार उम्मीदवारों को उनके लिए सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र चुनने में मदद करने के लिए संदेह समाधान सत्र भी आयोजित करेगी। इसके साथ अतिथि व्याख्याताओं के रूप में विशेषज्ञों के साथ चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि कोचिंग सेंटर युवाओं को एक नया मंच देंगे और उन्हें नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि अभ्युदय योजना को जनपद स्तर पर संचालित किए जाने हेतु विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की छात्रों की सहयता के लिए जिला स्तर पर वर्चुवल एवं साक्षात कक्षाओं का के0एन0पी0जी0 राजकीय डिग्री कालेज में किया जाएगा। के0एन0पी0जी0 प्राचार्य श्री पी0एन0डोगरें ने बताया कि निःशुल्क कोचिंग के संचालन हेतु समस्त बुनियादी आवश्यकताए कालेज में पूर्ण है तथा आधारभूत संरचनाओं के साथ ही साथ कालेज के योग्य शिक्षकों द्वारा कोचिंग में शिक्षण कार्य किया जाएगा। ताकि सरकार के मंशा के अनुरूप छात्र/छात्राओं को निःशुल्क व गुणवत्तापूर्ण प्रतियोगी शिक्षा देकर उनकों प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाई जा सके।
कार्यक्रम का संचालन करती हुई प्रवक्ता डॉ0 रश्मि सिंह ने अभ्युदय योजना पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, अपर उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर अश्वनी कुमार पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र यादव, प्राचार्य के0एन0पी0जी0 पी0एन0डोगरें, एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय भदोही