वाराणसी : मोस्ट वांटेड अपराधी मनीष सिंह (सोनू) सोमवार को लोहता थाना अंतर्गत रिंग रोड के समीप एसटीएफ मुठभेड़ में मारा गया। दो लाख के इनामिंया मनीष के खोजबीन के लिए यूपी एसटीएफ की टीम और वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस विगत कई दिनों से लगी हुई थी।
तड़के सोमवार दोपहर वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र में मनीष सिंह सोनू के होने की खबर मिली। जिसके बाद यूपी एसटीएफ की टीम ने घेराबंदी करने पर रिंग रोड के समीप मनीष सिंह सोनू ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में वो मारा गया।
दो लाख के इनामी बदमाश मनीष सिंह सोनू पर वाराणसी, मिर्जापुर, आजमगढ़ सहित अन्य कई जनपदों के विभिन्न थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट सहित विभिन्न आरोपों में 36 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।
सोनू पर एक लाख का इनाम घोषित था,जिसे बीते साल 28 अगस्त को चौकाघाट काली मंदिर के पास हुए डबल मर्डर की घटना में सोनू सीसीटीवी फुटेज में चिन्हित हुआ था। डबल मर्डर में सोनू का नाम आने पर एडीजी जोन की संतुस्ति पर दो लाख का इनाम कर दिया गया था। तब से पुलिस उसके पीछे लगी हुई थी।