वाराणसी ब्यूरो की रिपोर्टर ऋषि देव उपाध्याय
मुंह बांधकर के उपद्रवियों ने काटा बवाल कैंट बस डिपो पर चलाए गए बड़े-बड़े पत्थर
उपद्रवियों ने काटा बवाल चले पत्थर प्रशासन की नीद हराम
नूपुर शर्मा के बयान पर बवाल अब अग्निपथ पर बवाल अब अग्नि वीरों पर होगा आखिर क्यों देश को दहलाने की साजिश हो रही है

कानपुर और प्रयागराज के बाद वाराणसी को दहलाने की कोशिश आज जुम्मे की नमाज और हर जुम्मे को एक बड़े बवाल का यह संदेश भारत सरकार के मुंह पर जोरदार तमाचा है
चौकाघाट पुलिस चौकी व आबकारी विभाग के समीप युवाओं ने वाहनों में की जमकर तोड़फोड़
सड़को पर बिखरे वाहनों के टूटे शीशे कर रहे इस बात की गवाही
हालांकि युवाओं के एक जत्थे को चौकाघाट होते हुए सेना भर्ती कार्यालय की तरह कूच करने की मिली सूचना
लेकिन चौकाघाट पर सामान्य ट्रैफिक को देखकर लगता है पुलिस ने उन्हें तोड़फोड़ के बाद खदेड़ दिया है।
👇🏻👇🏻
वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर पत्थरबाजी करते युवाओं को देखकर भगदड़ वाली स्थिति बनी रही.
👇👇