मिर्ज़ापुर से वरिष्ठ पत्रकार आत्मा प्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट
मंडलीय अस्पताल से चोरी हुआ दस माह का बच्चा बरामद, एक महिला बच्चे को लेकर शहर कोतवाली पहुंची
मिर्जापुर। संवाददाता
मंडलीय अस्पताल से गुरुवार की दोपहर चोरी हुए बच्चे को शहर कोतवाली पुलिस ने बरामद कर लिया। चोरी हुए बच्चे को एक महिला शहर कोतवाली में लेकर पहुंची और पुलिस को सुपुर्द कर दिया। महिला का कहना हैकि विंध्याचल के अमरावती चौराहे से बच्चा मिला था। मंडलीय अस्पताल की ओपीडी से गुरुवार की दोपहर विजय कुमार का 10 माह का बच्चा आर्यन चोरी हो गया था। जिससे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल रोड पर सड़क जाम किया था। जिसके बाद पुलिस ने चोरी हुए बच्चे की बरामदगी के लिए अस्पताल, स्टेशन व रोडवेज के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने व सोशल मीडिया पर बच्चे का फोटो वायरल किया था। पुलिस बच्चे की बरामदगी में जुटी थी। तभी एक महिला चोरी हुए बच्चे को लेकर शहर कोतवाली पहुंच गई और उसने बच्चे को पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने चोरी हुए बच्चे के परिजनों को बुलाकर पहचान कराई। चोरी हुआ बच्चा मिलते ही परिजनों के चेहरे के खिल उठे।