मिर्ज़ापुर से आत्मप्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट
मिर्ज़ापुर शहर कोतवाली क्षेत्र के बाबा घाट पर शनिवार की सुबह गंगा में स्नान कर रहे चचेरे भाई गहरे पानी में चले जाने से डूब गए। जबकि डूब रहे तीसरे किशोर को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोर व एनडीआरएफ टीम की मदद से डूबे चचेरे भाइयों की तलाश में जुट गई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के वासलीगंज मोहल्ला निवासी 14 वर्षीय शुभ केसरवानी पुत्र राज केसरवानी व 15 वर्षीय आर्यन केसरवानी पुत्र गोविंद केसरवानी दोनों पांच दोस्तों संग लालडिग्गी पार्क घूमने के लिए निकले थे, लेकिन सभी बाबा घाट पर स्नान करने चले गए। स्नान करते समय शुभ व आर्यन समेत तीन किशोर गहरे पानी में चले जाने से डूबने लगे। गंगा में डूब रहा तीसरा किशोर किसी तरह बचकर बाहर निकल गया। जबकि शुभ व आर्यन गहरे पानी में चले जाने से गंगा में डूब गए। घटना की जानकारी होते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों व एनडीआरएफ टीम लगाकर डूबे चचेरे भाइयों की तलाश में जुट गई है। वही घाट पर मौजूद परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल हो गया। शहर कोतवाल अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि पांच किशोर गंगा में स्नान करने आए थे। स्नान करते समय दो किशोर गहरे पानी में चले जाने से गंगा में डूब गए। दोनों चचेरे भाई हैं। डूबे दोनों किशोरों की तलाश कराई जा रही है।