इंडिया लाइव न्यूज़ 24 न्यूज़ मिर्ज़ापुर योगेश जायसवाल
मिर्जापुर मड़िहान।.सी. बी. एस. ई.-12वीं बोर्ड की परीक्षा में जे. एस. जी. एस. के छात्रों ने लहराया अपना परचम। माता-पिता प्रबुद्ध शिक्षक मंडल एवं कर्मठ तथा लगनशील प्रबंध निदेशक के संरक्षण में संचालित जे. एस. जी. एस.पब्लिक स्कूल तिसुही मड़िहान मीरजापुर के बारहवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। जिसमें ‘दीपेन्द्र प्रकाश सिंह ने 93% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, आर्यन पटेल 90:2% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर तथा रिषभ पाण्डेय 88.4% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान को सुशोभित किया। जिसके लिए मडिहान क्षेत्र के विन्ध्यभूषण, द्वितीय मालवीय, विद्यालय के प्रबंध निदेशक डा. श्री जगदीश सिंह पटेल तथा श्री गजेन्द्र प्रताप सिंह ब्लाक प्रमुख राजगढ़ एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राम मिलन यादव एवं समस्त शिक्षक ने संयुक्त रूप से बधाई देते हुए। सभी सफल परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभ कामना व्यक्त किये हैं।