मा0 जनप्रतिनिधियों ने डीएम व एसपी संग बैठक कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

इंडिया लाइव न्यूज़ 24 ब्यूरो भदोही

मा0 जनप्रतिनिधियों ने डीएम व एसपी संग बैठक कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

सभी अधिकारीगण जनप्रतिनिधियों के द्वारा सुझाये/प्रस्तावित कार्यो को प्राथमिकता पर गम्भीरता से ससमय करें पूर्ण-डीएम

जनपद में शान्ति व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिगत कानून व्यवस्था संबंधी तैयारी पूर्ण -एसपी

18प्लस आयु के सभी लोगों से निःशुल्क बुस्टर डोज लगाने की मा0 विधायको ने की अपील

जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों संग बैठक कर प्रगति कार्यो का लिया जायजा

सभी अधिकारियों से स्वैच्छिक रूप से एक-एक विद्यालय/ऑगनबाड़ी केन्द्र को गोद लेने की डीएम/एसपी द्वारा की गई अपील

भदोही 30 जुलाई 2022ः-जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अनिरूद्ध त्रिपाठी, औराई विधायक श्री दीनानाथ भाष्कर, ज्ञानपुर विधायक श्री विपुल दूबे, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा आज कलेक्टेट सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विभागों की समीक्षा किया गया।
जल निगम विभाग की समीक्षा के दौरान विधायक औराई ने जल जीवन मिशन के कार्यो में बॉधा डालने वालों के प्रति कार्यवाही करने की अपेक्षा किया। उन्होंने कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया। औराई विधानसभा के अन्तर्गत जल जीवन मिशन हेतु जोगीपुर/अमवॉ में जमीन चिन्ह्ति कर कार्य प्रारम्भ कर सुनिश्चित करने पर बल दिया। सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुए ज्ञानपुर विधायक ने छेछूऑ भूरॉ गॉव माइनर में पानी न पहुॅचने की शिकायत को दुरूस्त करने का निर्देश दिया। नलकूप एवं ट्यूबेल की समीक्षा में औराई विधानसभा में 10 नये नलकूप परियोजना लगाने की सूची पर सहमति बन गयी है। जिस पर कार्य जल्द ही प्रारम्भ हो जाने का निर्देश दिया गया। बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सोमवार को पैसा डीबीटी के माध्यम से छात्रों/अभिभावकों के खाते में पहुॅच जाएगा। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सभी विधायकों से अपने निधि से विद्यालयों में कुर्सी, मेंज, फर्नीचर उपलब्ध कराने का निवेदन किया। औराई विधायक ने बताया कि उनके द्वारा दिए गये तीन विद्यालयों में 500 मीटर रोड का निर्माण, विद्यालय परिसर के अन्दर इण्टरलॉकिंग व फर्नीचर उपलब्धता का कार्य जल्द ही पुरा करा दिया जाएगा। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने सभी अधिकारियों से एक-एक विद्यालय एवं ऑगनबाड़ी स्वेछित रूप से गोद लेने का अह्वाहन किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने मा0 जनप्रतिनिधियों से ऑगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लेकर बच्चों के पोषण, संसाधन, खिलौने, फर्नीचर उपलब्ध कराने का निवेदन किया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक ने सभी जनप्रतिनिधियों से स्वयं बुस्टर डोज लगवाकर जनता जर्नादन को जागरूक व प्रेरित करने के लिए अपील की। उन्होंने प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्डेन कार्ड के प्रगति से अवगत कराया तथा बताया कि 100 बेड सैया अस्पताल में डॉयलिसिस यूनिट प्रारम्भ हो गया है तथा निःशुल्क किया जा रहा है। औराई विधायक ने अल्पसंख्यक विभाग द्वारा घोषिया में सद्भावना मण्डल/कमेटी हाल के लिए जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने चिन्तामणिपुर, उगापुर, डोमनपुर में पंचायत भवन निर्माण के क्रियान्वयन पर बल दिया। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को तत्काल निर्माण कार्य प्रारम्भ करने का निर्देश दिया। औराई विधानसभा के अन्तर्गत आयुर्वेदिक अस्पताल के धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अविलम्ब पूर्ण करने का निर्देश दिया। भदोही तहसील के अन्तर्गत उदयकरणपुर गौशाला निर्माण में अवैध कब्जे पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। विधायक औराई ने डोमनपुर, जागीपुर, गोइरॉव में सांस्कृतिक मंच बनाने का प्रस्ताव रखा। औराई विधानसभा के अन्तर्गत कुछ गॉवों को खमरियॉ, घोसिया, नगर पंचायत में परसिमन कर मिलाने पर बल दिया गया। विधायक ज्ञानपुर ने नवधन गॉव में सामुदायिक शौचालय एवं डीघ गॉव के कंचनपुर में ऑगनबाड़ी भवन बनाये जाने का प्रस्ताव रखा। जौहरपुर गॉव में कुछ व्यक्तियों द्वारा नाला बाधित करने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने ज्ञानपुर एसडीएम को जॉचकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। विद्युत विभाग की समीक्षा में लचर/लटके तारों को अविलम्ब दुरूस्त करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को मा0 जनप्रतिनिधियों के द्वारा सुझाये/प्रस्तावित कार्यो को प्राथमिकता पर गम्भीरता से ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा जनपद के शान्ति व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिगत कानून व्यवस्था के प्रगति कार्यो से मा0 जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। जनप्रतिनिधियों ने इसके साथ-साथ लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, समस्त विकास खण्ड, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, जिला पूर्ति विभाग, जिला प्रोबेशन, समाज कल्याण विभाग, सहित अन्य विभागों की समीक्षा कर अवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर, भदोही औराई, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त विभागों के अधिशासी अभियंता, पीडीडीआरडीए, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *