विंध्याचल/
रविवार को माँ विन्ध्यवासिनी के दरबार मे भक्तो का सैलाब उमड़ पड़ा । रविवार होने के चलते काफी भीड़ दिखी , सुबह मंगला आरती के पश्चात कपाट खुलने पर भक्तो ने हाथो में नारियल, चुनरी ,माला फूल ,प्रसाद इत्यादि पूजन सामग्री ले कर कतार बद्ध खड़े हो गए और अपनी बारी पर दर्शन पूजन कर वापस होए रहे । दोपहर में मध्यान आरती के पश्चात अत्यधिक भीड़ मंदिर पर हो गयी जिसके चलते सीढ़ियों से होते हुए लम्बी कतार लग गयी ।

मन्दिर पर अव्यवस्था के चलते परिसर में काफी भीड़ जमा हो गयी और श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन करने में काफी मसक्कत करना पड़ा ,शाम होते ही भीड़ में कमी आयी और भक्त दर्शन पूजन के पश्चात अपने गंतव्य को रवाना हुए , वही काफी संख्या में भक्त विंध्य पर्वत पर विराजमान काली खो और अष्टभुजा मंदिर में दर्शन पूजन किये ।
स्टेट बैंक चौराहे के पास सीवर के काम के चलते चारपहिया वाहनों का जाम लग जाए रहा था । सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगक्त मंदिर सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।
आत्मा प्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट