मनबढ़ हो रही भदोही की पुलिस गाली गलौज पर उतरु हुई पुलिस उड़ी महिला मिशन शक्ति की धज्जियां

रिपोर्ट सोनू तिवारी भदोही


भदोही उत्तर प्रदेश पुलिस का एक और कारनामा उजागर हुआ जहां भदोही कोतवाली क्षेत्र के रजपुराचौकी क्षेत्र के एक सिपाही ने ओवर ब्रिज गाजियाके पास पूर्व जिला अध्यक्ष श्यामला सरोज व उनके पति के साथ की अभद्रता मामला शाम के लगभग 7:00 बजे का है और जहां तमाशबीनो की काफी भीड़ जमा हो चुकी थी और लोग मोबाइल से विडियोभी बना कर रहे थे लेकिन चौकी के सिपाही के द्वारा कहे जा रहे शब्दों को सुनकर आप भी होंगे शर्मिंदा जहां सरकार के द्वारा मिशन शक्ति चलाया जा रहा है

नारियों के सम्मान की बात की जा रही है वहीं अब पुलिसकर्मी किस तरह से महिला को अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है और इनके पति राम सिंह के साथ मारपीट भी कर रहा है जिसको लेकर वहां उपस्थित लोगों ने वीडियो बना लिया और यह सिपाही इतना ही नहीं वहां मौजूद भीड़ को भी गाली देने लगा जिससे यह प्रतीत होता है कि यह सिपाही कहीं ना कहीं नशे में धुत था और आसपास खड़े सिपाहियों की भी इसके पास आने की हिम्मत नहीं थी जैसा की तस्वीरों में देखा जा सकता है जिसको लेकर इसकी शिकायत भदोही एस पी से की गई है इस विडियो को सज्ञान में लेकर कान्स्टेबल को निलम्बित कर दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *